प्रैक्टो 2024-25 में मुनाफे में आई, वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना

प्रैक्टो 2024-25 में मुनाफे में आई, वैश्विक स्तर पर विस्तार की योजना

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 05:20 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 05:20 PM IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य मंच प्रैक्टो ने वित्त वर्ष 2024-25 में 15 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया। प्रैक्टो के वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक पत्र में यह जानकारी दी गई।

कंपनी ने आने वाले वर्षों में वैश्विक विस्तार और एआई आधारित स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है।

पत्र के अनुसार प्रैक्टो ने लगातार छह तिमाहियों में लाभ दर्ज किया है, जो बड़े पैमाने पर डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की क्षमता और स्थिरता का संकेत देता है। कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है।

प्रैक्टो ने 2024-25 के लिए 15 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ दर्ज किया है।

पत्र के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में उसका राजस्व 234 करोड़ रुपये रहा, जबकि सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) 3,500 करोड़ रुपये और सकारात्मक नकदी प्रवाह भी था।

कंपनी ने कहा, ”कुल योगदान मार्जिन वित्त वर्ष 2023-24 के 40 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 46 प्रतिशत हो गया, जो परिचालन दक्षता और उच्च-मार्जिन सेवाओं पर इसके जोर को दर्शाता है।”

प्रैक्टो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक शशांक एनडी ने कहा कि कंपनी के वृद्धि के अगले चरण में प्रवेश करने के साथ वह तीन रणनीतिक स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करेगी – एआई के माध्यम से बेहतर परिणाम, वैश्विक स्तर पर प्रभाव बढ़ाना और चालू वित्त वर्ष में वृद्धि के साथ निरंतर लाभप्रदता।

शशांक ने कहा, ”कंपनी कारोबार विस्तार के साथ ही अधिग्रहण के अवसरों का भी पता लगाने पर विचार कर रही है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण