एयर कूलर, साइकिल समेत 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता मानक लाने की तैयारी |

एयर कूलर, साइकिल समेत 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता मानक लाने की तैयारी

एयर कूलर, साइकिल समेत 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता मानक लाने की तैयारी

:   Modified Date:  January 2, 2023 / 08:05 PM IST, Published Date : January 2, 2023/8:05 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) एयर कूलर, साइकिल और बोतलबंद पानी के डिस्पेंसर को गुणवत्ता मानकों के तहत लाने पर विचार कर रहा है। इस कदम का उद्देश्य खराब गुणवत्ता वाले सामानों के आयात को रोकना और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है।

विभाग ने 16 उत्पादों के लिए मसौदा नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किए हैं। इन उत्पादों में पंप, डोर फिटिंग, खाना पकाने वाले उत्पाद एवं बर्तन, बिजली के सामान, संचार केबल और पानी के मीटर भी शामिल हैं।

इस आदेश के मुताबिक, ‘‘सभी उद्योग, शीर्ष उद्योग/संघ, क्षेत्रीय उद्योग/संघ, क्षेत्रीय उद्योग/संघ, संबंधित प्रशासनिक मंत्रालय, संबंधित अनुसंधान एवं विकास संस्थान/संगठन से अनुरोध है कि वे 15 जनवरी तक क्यूसीओ के मसौदे पर अपनी टिप्पणी विभाग को सौंप दें।’’

इन आदेशों में शामिल वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री/व्यापार, आयात और भंडारण तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक उन पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का चिह्न न हो।

डीपीआईआईटी विभिन्न उत्पादों के लिए क्यूसीओ तैयार करने की प्रक्रिया में है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)