दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में ‘इंडिपेंडेंट फ्लोर’ की कीमतें 17 प्रतिशत तक बढ़ीं: रिपोर्ट

दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में ‘इंडिपेंडेंट फ्लोर’ की कीमतें 17 प्रतिशत तक बढ़ीं: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 02:59 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में बेहतर मांग के के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में ‘इंडिपेंडेंट फ्लोर’ की कीमतें सालाना आधार पर 12 से 17 प्रतिशत तक बढ़ी हैं।

रियल एस्टेट एआईएफ गोल्डन ग्रोथ फंड (जीजीएफ) ने द्वितीय श्रेणी के रियल एस्टेट-केंद्रित वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) ने एक रिपोर्ट में यह कहा।

रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली में श्रेणी ‘ए’ तथा ‘बी’ कॉलोनी में ऐसी मंजिलों की औसत कीमत में 12-17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

श्रेणी-ए कॉलोनियों में मंजिलों की औसत कीमत सालाना 17 प्रतिशत बढ़ी है। श्रेणी-ए कॉलोनियों में चाणक्यपुरी, गोल्फ लिंक्स, जोर बाग, शांति निकेतन, वसंत विहार, आनंद निकेतन, पंचशील आदि शामिल हैं।

श्रेणी-बी कॉलोनियों में मंजिलों की औसत कीमत सालाना आधार 12-15 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें गुलमोहर पार्क, आनंद लोक, डिफेंस कॉलोनी, नीति बाग, चिराग एन्क्लेव और ग्रेटर कैलाश जैसी कॉलोनी शामिल हैं।

गोल्डन ग्रोथ फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुर जालान ने कहा, ‘‘ इसका मुख्य कारण यह है कि स्थानीय निवासी या तो अपनी जमीन से पैसा कमाना चाहते हैं या पूंजीगत मूल्य व किराये की आय बढ़ाने के लिए इसका पुनर्विकास करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि मांग आपूर्ति से अधिक है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने दिल्ली की सभी कॉलोनियों को आठ श्रेणियों ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी और एच में विभाजित किया है। ‘सर्किल रेट’ संपत्ति कर की दरें और संपत्ति पंजीकरण के लिए स्टांप शुल्क इन श्रेणियों पर आधारित हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण