नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) भारत और रूस ने शुक्रवार को ध्रुवीय जल में संचालित होने वाले जहाजों के लिए विशेषज्ञों के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं।
विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा जारी संयुक्त बयान के अनुसार, ”ध्रुवीय जल में परिचालन करने वाले जहाजों के लिए विशेषज्ञों के प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय और रूस सरकार के परिवहन मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय