अप्रैल-जून में कीटनाशकों को छोड़कर प्रमुख रसायनों का उत्पादन 7.22 प्रतिशत बढ़कर 32.56 लाख टन
अप्रैल-जून में कीटनाशकों को छोड़कर प्रमुख रसायनों का उत्पादन 7.22 प्रतिशत बढ़कर 32.56 लाख टन
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कीटनाशकों को छोड़कर प्रमुख रसायनों का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में 7.22 प्रतिशत बढ़कर 32.56 लाख टन हो गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 30.37 लाख टन रहा था। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उक्त अवधि में कीटनाशकों, रंजक (डाई) और ‘पिग्मेंट’ को छोड़कर सभी प्रमुख रसायनों जैसे क्षार रसायन, अकार्बनिक रसायन, कार्बनिक रसायनों का उत्पादन बढ़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि दौरान क्षार रसायनों का उत्पादन 9.34 प्रतिशत बढ़कर 23.74 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21.71 लाख टन था।
अकार्बनिक रसायनों का उत्पादन पहले के 2.45 लाख टन से 5.10 प्रतिशत बढ़कर 2.58 लाख टन हो गया, जबकि कार्बनिक रसायनों का उत्पादन तुलनात्मक अवधि में 3.03 प्रतिशत बढ़कर 4.62 लाख टन हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.48 लाख टन था।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि के दौरान कीटनाशकों का उत्पादन 5.31 प्रतिशत घटकर 71,453 टन रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 75,461 टन था।
डाई और पिगमेंट का उत्पादन भी छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,462 टन रह गया, जो पहले 95,120 टन था।
देश ने जून में 7,118 करोड़ रुपये मूल्य के प्रमुख रसायनों का निर्यात किया, जबकि इसी महीने में 5,851 करोड़ रुपये मूल्य के प्रमुख रसायनों का आयात हुआ।
प्रमुख पेट्रोरसायन के मामले में घरेलू उत्पादन इस साल जून तक 3.35 प्रतिशत घटकर 98.53 लाख टन रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 107.48 लाख टन था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश ने जून में 6,631 करोड़ रुपये के प्रमुख पेट्रोरसायनों का निर्यात किया, जबकि इसी अवधि में आयात 13,974 करोड़ रुपये का हुआ।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



