Raipur New Year Party: 31 दिसंबर की रात पार्टी में भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो नए साल में खानी पड़ सकता है जेल की हवा, जानें लीजिए पूरा नियम
Raipur New Year Party: 31 दिसंबर की रात पार्टी में भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं तो नए साल में खानी पड़ सकता है जेल की हवा, जानें लीजिए पूरा नियम
Raipur New Year Party/Image Source: IBC24
- रायपुर SSP का सख्त निर्देश
- बिना अनुमति कोई आयोजन नहीं
- शराब और नशे पर कड़ी कार्रवाई
रायपुर : Raipur New Year Party: हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने की तैयारी है। रायपुर में इस बार कई बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। इधर, नए साल के जश्न की रात पुलिस की कड़ी नजर अपराधियों पर रहेगी। 31 दिसंबर की रात राजधानी रायपुर में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, हुड़दंगियों और अधूरे दस्तावेज़ वाले वाहनों पर पुलिस की सीधी कार्रवाई करेगी।
शहरभर में 26 चेकपोइंट और ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती (Chhattisgarh New Year celebration)
शहर में 26 से ज़्यादा जगहों पर पुलिस के चेकपॉइंट रहेंगे। 31 दिसंबर की रात राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर के एंट्री प्वाइंट से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक कुल 26 स्थानों पर पुलिस चेकपॉइंट बनाए जाएंगे। रात के समय सड़क पर निकलते ही वाहन चालकों की सघन जांच की जाएगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में नए साल की रात पुलिस अलर्ट (Raipur party rules)
Raipur New Year Party: राजधानी रायपुर में होने वाले नए साल के जश्न को लेकर आयोजकों को प्रशासन से पहले अनुमति लेना होगी। रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने सोमवार को शहर के सभी होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और फ़ॉर्महाउस के संचालकों की बैठक लेकर नए साल के आयोजन को लेकर नियमों के पालन के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। रात 12 बजे के बाद सभी आयोजन बंद करने और शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही किसी भी पार्टी में सुखा नशा मिलने पर आयोजकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ज्यादा नशे में पाए जाने वाले लोगों को आयोजकों की जिम्मेदारी पर सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।

Facebook



