IAS Officers Transfer and Promotion Order: साल के आखिरी दिन बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला और प्रमोशन.. इस लेडी अफसर को लेबर कमिश्नर की कमान, देखें सभी आदेश
IAS Officers Transfer and Promotion Order: वंदना जैन जो अभी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव हैं, उन्हें संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
IAS Officers Transfer and Promotion Order || Image- IBC24 News File
- ACC ने इन-सीटू प्रमोशन को मंजूरी दी
- कई जॉइंट सेक्रेटरी बने एडिशनल सेक्रेटरी
- साल के अंतिम दिन बड़े प्रशासनिक आदेश
IAS Officers Transfer and Promotion Order: नई दिल्ली: आज साल का आखिर दिन है, लिहाजा राज्य से लेकर केंद्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और प्रमोशन आर्डर जारी हुए है। इसी कड़ी ACC ने कई अधिकारियों को भारत सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर इन-सीटू प्रमोशन देने की मंजूरी दे दी है, जिसमें उनके मौजूदा पदों को अस्थायी रूप से अपग्रेड किया गया है।
नीचे देखें पूरी सूची
- मुकेश मंगल (ITS:1992), बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी, अब उसी मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगे।
- मीनाक्षी रावत (IES:1993), मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में CVO, को एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी के रैंक और वेतन के बराबर है।
- अर्चना शर्मा अवस्थी (IRS-IT:1994), शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी, अब उसी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनेंगी।
- मनोज कुमार (IRS-IT:1994), वित्त मंत्रालय में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी, को DIPAM, वित्त मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है।
- नितेश कुमार मिश्रा (ICAS:1995), युवा मामले और खेल मंत्रालय के युवा मामलों के विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी, अब उसी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी होंगे।
- अनुपम मिश्रा (IES:1995), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी, को उसी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है।
- अनु नागर (IFoS:1995:HP), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी, अब उसी विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी की भूमिका निभाएंगी।
- आलोक प्रेम नागर (IFoS:1995:HP), पंचायती राज मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी, को उसी मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है।
- चेतन प्रकाश जैन (IRPS:1995), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के तहत CSIR में जॉइंट सेक्रेटरी और वित्तीय सलाहकार, को CSIR में एडिशनल सेक्रेटरी और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
- कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत असित गोपाल (आईएफओएस:1990:एमपी), अब उसी मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
- रमेश कृष्णमूर्ति (आईआरएस-आईटी:1992), जो वर्तमान में ईपीएफओ में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त हैं, ईपीएफओ में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के रूप में बने रहेंगे, लेकिन भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर।
- वंदना जैन (CSS:1991), जो अभी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव हैं, उन्हें संस्कृति मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
- निधि पांडे (IIS:1991), जो परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है।
- डी साईबाबा (IRSME:1992), विद्युत मंत्रालय में संयुक्त सचिव, को विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- सतिंदर कुमार भल्ला (ITS:1992), उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के उत्तर पूर्वी परिषद सचिवालय के सचिव, अतिरिक्त सचिव के रैंक और वेतन के साथ उत्तर पूर्वी परिषद सचिवालय में सचिव के रूप में बने रहेंगे।
- दिनेश माहुर (ITS:1992), जो वर्तमान में खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं, रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग में अतिरिक्त सचिव का पद संभालेंगे।
- मयंक तिवारी (IRSME:1993), रक्षा मंत्रालय के रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- अतीश कुमार सिंह (IRS:1994), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में संयुक्त सचिव, अब वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में अतिरिक्त सचिव का पद संभालेंगे।
- राकेश मित्तल (IDES:1995), रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, को रक्षा मंत्रालय में रक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
- डी साई अमुथा देवी (IP&TA&FS:1995), कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के कार्यालय में संयुक्त सचिव, को अब कैबिनेट सचिवालय (SR) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- वेदवीर आर्य (IDAS:1997), जो रक्षा मंत्रालय (वित्त) में अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार और संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



