Viral Video: नशे में धुत्त आरक्षक ने महिला SI से कर दी ये डिमांड, वरिष्ठ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में किया कांड, आप भी देखें वायरल वीडियो
Viral Video: खरगोन जिले के भीकनगांव थाने में नशे में धुत एक आरक्षक ने वर्दी में कल देर रात को जमकर बवाल करते हुए गाली गलौज की।
Viral Video/Image Credit: IBC24 X Handle
- खरगोन जिले के भीकनगांव थाने में एक आरक्षक ने जमकर उत्पात मचाया है।
- नशे में धुत्त आरक्षक ने महिला SI और वरिष्ठ पुलिस कर्मियों से की बदतमीजी।
- नशे में धुत्त आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
Viral Video: खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाने में नशे में धुत एक आरक्षक ने वर्दी में कल देर रात को जमकर बवाल करते हुए गाली गलौज की। नशे में धुत्त पुलिस आरक्षक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भीकनगांव पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक दीपक यादव नशे में धुत्त होकर गाली गलौज और बवाल करते नजर आ रहा है।
वायरल हुआ आरक्षक का वीडियो
Viral Video: वायरल विडियो में आरक्षक दीपक यादव भीकनगांव थाना प्रभारी गुलाब सिह रावत की मौजूदगी में ही अपने वरिष्ठ पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहा है। यही नहीं आरक्षक एक महिला सब-इंस्पेक्टर से भी बतमीजी कर रहा है। भीकनगांव थाने का कल देर रात का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि नशे में धुत्त आरक्षक पर क्या एक्शन लिया जाता है।
नशे में धुत आरक्षक ने किया हंगामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#Khargone #mpnews #viralvideo @CollecterK @ChhattisgarhCMO @khargonepolice1 https://t.co/375Tf7DRxJ
— IBC24 News (@IBC24News) December 31, 2025
- Bilaspur News: कुर्सी को लेकर बीजेपी नेताओं का बवाल! ‘बैठने का अधिकार नहीं..’, कहकर भड़के MIC मेंबर, सभापति से हुई जमकर बहस, देखें
- Best Stocks For 2026: नए साल में पैसा लगाना है? ये 5 स्टॉक जो सालभर दे सकते हैं धमाकेदार मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी हरी झंडी
- Dongargarh News: छत्तीसगढ़ के इस युवक को गंदा खेल पड़ा भारी! आपत्तिजनक फोटो-वीडियो किया वायरल, फिर जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Facebook



