विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का प्रस्ताव

विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का सोमवार को प्रस्ताव किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिये अधिसूचित किफायती आवास को कर से छूट देने की भी घोषणा की। उन्होंने किफायती आवास के लिये ब्याज के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की छूट की सुविधा को एक साल के लिये बढ़ाने की भी घोषणा की।

सीतारमण ने कहा कि पिछले कुछ महीने के दौरान माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिकॉर्ड संग्रह हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में उल्टे शुल्क ढांचे समेत गड़बड़ियों को कम करने के लिये सरकार हरसंभव उपाय करेगी।

उन्होंने अप्रत्यक्ष करों में दी जा रही 400 से अधिक पुरानी छूटों की समीक्षा करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिये अक्टूबर 2021 से गहन परामर्श शुरू करेगी।

भाषा

सुमन मनोहर

मनोहर