प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का छह नवंबर को खुलेगा आईपीओ, मूल्य दायरा 752-792 रुपये

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का छह नवंबर को खुलेगा आईपीओ, मूल्य दायरा 752-792 रुपये

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का छह नवंबर को खुलेगा आईपीओ, मूल्य दायरा 752-792 रुपये
Modified Date: November 1, 2023 / 01:45 pm IST
Published Date: November 1, 2023 1:45 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने अपने 490 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 752-792 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज ने घोषणा की कि आईपीओ छह नवंबर को खुलेगा और आठ नंवबर को बंद होगा। एंकर निवेशक तीन नवंबर को बोली लगा सकते हैं।

 ⁠

आईपीओ विशुद्ध रूप से मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। ओएफएस का आकार पहले निर्धारित 1.28 करोड़ इक्विटी शेयर से घटाकर 61.91 लाख शेयर कर दिया गया है।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज भारत में प्रमुख आईटी-सक्षम समाधान कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में