PF can be withdrawn in Medical Emergency : खुशखबरी.. 1 घंटे में निकाल सकते हैं PF का 1 लाख रुपए, सर्कुलर जारी, जानिए प्रोसेस | PF can be withdrawn in Medical Emergency : 1 lakh PF can be withdrawn in 1 hour, circular issued, know the process

PF can be withdrawn in Medical Emergency : खुशखबरी.. 1 घंटे में निकाल सकते हैं PF का 1 लाख रुपए, सर्कुलर जारी, जानिए प्रोसेस

PF can be withdrawn in Medical Emergency : खुशखबरी.. 1 घंटे में निकाल सकते हैं PF का 1 लाख रुपए, सर्कुलर जारी, जानिए प्रोसेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 9, 2021/7:26 am IST

PF can be withdrawn in Medical Emergency

नई दिल्ली कोरोना संकटकाल में पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इमरजेंसी में पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया को आसान किया है। नई सर्विस के शुरू होने से पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट से एक लाख रुपए निकाल सकते हैं। बता दें कि यह पैसा किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय निकाला जा सकता है।

Read More News: 7th pay commission, 17 से बढ़कर 31% होगा DA, पे स्केल के हिसाब से सैलरी में 30000 तक होगा इजाफा, दशहरा से पहले मिलेगा DA, DR एरियर

आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की नई सुविधा का लाभ सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी के लिए है। कोरोनावायरस के अलावा अन्य बीमारियों में भी इमरजेंसी में अस्पताल में एडमिट करने पर PF से पैसा निकाला जा सकता है। सर्कुलर के अनुसार कर्मचारी या उसके परिवार के किसी सदस्य को मेडिकल एडवांस की मांग के लिए एक लेटर जमा करना होगा। इसके साथ मरीज और हॉस्पिटल की जानकारी देना भी जरूरी है। चलिए बताते हैं आपको क्या करना होगा।

Read More News: कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है WHO की हरी झंडी, तीसरे फेज ट्रायल डेटा की तारीफ

जानिए प्रोसेस
www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं। इसके अलावा unifiedportalmem.epfindia.gov.in से भी एडवांस क्लेम किया जा सकता है।
ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं। क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) भरें।
अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें।
Proceed for Online Claim पर क्लिक करें। ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)।
पैसा क्यों निकाल रहे हैं उसका कारण सेलेक्ट करें।
अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें।
Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें।
आपका क्लेम फाइल हो गया है।

Read More News: बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने इस विश्वविद्यालय के 3 विभागों की भर्ती प्रक्रिया को किया निरस्त, कई पदों पर होनी थी भर्ती