सार्वजनिक उपक्रम 5.0 स्टार्टअप के लिए मजबूत ग्राहक आधार के रूप में उभर रहे हैं : सुब्रमण्यम
सार्वजनिक उपक्रम 5.0 स्टार्टअप के लिए मजबूत ग्राहक आधार के रूप में उभर रहे हैं : सुब्रमण्यम
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) प्रमुख उद्यम पूंजी कंपनी एक्सेल के भागीदार वरद शंकर सुब्रमण्यम ने कहा है कि डिजिटल समाधान अपनाने के लिए तैयार भारतीय सार्वजनिक उपक्रम 5.0 स्टार्टअप के लिए एक आशाजनक ग्राहक आधार के रूप में उभर रहे हैं, जो महत्वपूर्ण अवसरों के मुहाने पर हैं।
सुब्रमण्यम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भारत एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है। ऐसे में स्टार्टअप इकाइयों के पास बड़े उद्यमों के साथ मिलकर नवोन्मेषण का सुनहरा अवसर है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह भारतीय स्टार्टअप के लिए वैश्विक मंच पर अपनी बढ़त हासिल करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है। भारतीय स्टार्टअप उद्योग 5.0 क्रांति की कगार पर खड़े हैं, जो लचीली तथा विविधतापूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं की वैश्विक मांग से प्रेरित है।’’
सरल शब्दों में कहें तो उद्योग 5.0 औद्योगीकरण तथा स्वचालन के क्षेत्र में नया प्रचलित शब्द है। इसमें प्रौद्योगिकी तथा कृत्रिम मेधा (एआई) के साथ मनुष्य के काम करने से कार्यस्थल पर अत्यधिक कुशल परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
सुब्रमण्यम ने कहा कि एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में, खासकर विनिर्माण तथा औद्योगिक क्षेत्रों में भारतीय स्टार्टअप खुद को ‘‘महत्वपूर्ण अवसरों’’ के मुहाने पर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि अपने पश्चिमी समकक्षों के विपरीत ये स्टार्टअप विरासत प्रणालियों के बोझ से अपेक्षाकृत मुक्त परिदृश्य में आगे बढ़ते हैं।
सुब्रमण्यम ने कहा कि यह अनुपस्थिति न केवल उनकी बाजार में जाने की रणनीति को सुव्यवस्थित करती है, बल्कि अनुकूलनशीलता को भी बढ़ावा देती है। इससे अभिनव समाधानों को तेजी से गति प्राप्त करने में मदद मिलती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



