नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) बिजली व्यापार समाधान प्रदाता, पीटीसी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 87 प्रतिशत बढ़कर 181.11 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से कम खर्च के कारण दिसंबर तिमाही में उसका लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 97.04 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 3,198.08 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,285.25 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय भी मामूली घटकर 3,425.26 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,435.96 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण