पंजाब में बासमती का रकबा 10 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य |

पंजाब में बासमती का रकबा 10 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य

पंजाब में बासमती का रकबा 10 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 10:05 PM IST, Published Date : June 12, 2024/10:05 pm IST

चंडीगढ़, 12 जून (भाषा) पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियान ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य धान की बुवाई के मौसम में बासमती का रकबा 10 लाख हेक्टेयर करने का है।

खुदियान यहां अपने कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2024-25 में लगभग दस लाख हेक्टेयर क्षेत्र को बासमती के अंतर्गत लाया जाएगा, जबकि पिछले वर्ष यह 5.96 लाख हेक्टेयर था।

चावल की सीधी बुवाई (डीएसआर) तकनीक के अनुकूल परिणामों का संज्ञान लेते हुए खुदियां ने विभाग के अधिकारियों को डीएसआर के तहत रकबा बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि विभाग ने चालू बुवाई सत्र के दौरान दो लाख हेक्टेयर धान (गैर-बासमती) को इस तकनीक के तहत लाने की योजना बनाई है, जो पिछले साल 1.70 लाख हेक्टेयर थी।

कृषि मंत्री ने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुरदासपुर, बठिंडा और एसएएस नगर (मोहाली) में स्थापित की जा रही जैव उर्वरक परीक्षण प्रयोगशालाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

भाषा अजय अनुराग

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)