(Punjab and Sind Bank Result, Image Credit: Meta AI)
Punjab and Sind Bank Result: पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर 313 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 139 करोड़ रुपये था। मुनाफे में बढ़ोतरी का कारण फंसे कर्ज (NPA) में कमी और मुख्य आय में इजाफा बताया जा रहा है। इसके साथ ही, बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 0.07 रुपये डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, जिसकी मंजूरी शेयरधारकों से लेनी होगी।
बैंक की कुल आय इस तिमाही में 2,894 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,836 करोड़ रुपये हो गई है। ब्याज से होने वाली आय भी बढ़कर 3,159 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले 2,481 करोड़ रुपये थी, इसके अलावा, शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) 689 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,122 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि बैंक की आमदनी के सभी प्रमुख स्त्रोतों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
एनपीए के मोर्चे पर भी बैंक को बड़ी राहत मिली है। ग्रॉस एनपीए 5.43% से घटकर 3.38% पर आ गया है, जबकि नेट एनपीए 1.63% से घटकर सिर्फ 0.96% रह गया है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का कुल मुनाफा 71% बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये हो गया और कुल आय 13,049 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
बुधवार को बैंक का शेयर 2% से अधिक गिरकर 30 रुपये के नीचे चला गया। 7 अप्रैल 2025 को यह 25.22 रुपये के स्तर तक गिर चुका था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निम्न स्तर रहा है। वहीं, जुलाई 2024 में यह शेयर 73.64 रुपये तक पहुंच गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। इससे यह पता चलता है कि शेयर में भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।