पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों से धान बुवाई के लिए डीएसआर तकनीक अपनाने को कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों से धान बुवाई के लिए डीएसआर तकनीक अपनाने को कहा

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 8:28 pm IST

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को धान उत्पादकों से धान की बुवाई के लिए चावल की सीधी बुवाई (डीएसआर) तकनीक अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भूजल के अधिक क्षरण को रोकने में मदद करेगा।

यहां जारी बयान में मान ने कहा कि उनके कार्यभार संभालने के बाद उनकी सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि इसी प्रयास के तहत ही राज्य सरकार ने धान की खेती की डीएसआर तकनीक को प्रोत्साहित किया है, जिसके तहत बृहस्पतिवार को इस योजना के तहत बुवाई शुरू कर दी गई है।

मान ने कहा कि उनकी सरकार ने इस खरीफ सीजन के दौरान पांच लाख एकड़ भूमि को डीएसआर तकनीक के तहत लाने का लक्ष्य रखा है।

किसानों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एक ओर जहां टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना है, वहीं दूसरी ओर भूजल का संरक्षण करना है।

मान ने कहा कि राज्य सरकार डीएसआर अपनाने के लिए प्रत्येक किसान को 1,500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दे रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में इस उद्देश्य के लिए 40 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन भी रखा है। उन्होंने कहा कि इसमें इच्छुक किसान 10 मई से 30 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर डीएसआर योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य में 15-20 प्रतिशत भूजल की बचत होगी, साथ ही कृषि पर अतिरिक्त खर्च भी कम होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)