बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक टैक्स किया माफ, सीएम अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान

बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक टैक्स किया माफ, सीएम अमरिंदर सिंह ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शु्क्रवार को राज्य के बस परिचालकों को बड़ी राहत प्रदान की। उन्होंने सभी स्टेज कैरिज, मिनी बस और स्कूल बस के लिए मोटर वाहन कर पर 100 प्रतिशत छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी।

Read More: कोरोना संक्रमित महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर एम्स रायपुर के स्टाफ और मां को दी बधाई

आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार के इस कदम से परिवहन क्षेत्र को मिलने वाला कुल वित्तीय लाभ 100 करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा सरकार ने बस परिचालकों को बकाया कर का भुगतान बिना किसी ब्याज और जुर्माने के 31 मार्च 2021 तक करने की सुविधा दी है। मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना को निजी मिनी बस मालिकों से जुड़ी चिंताएं अगले हफ्ते तक सुलझाने का भी निर्देश दिया।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली बच्चे सहित 21 लोगों की मौत, नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने जताया शोक