Mandla News: गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा, इस बात को लेकर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, मंच से उतरते ही कार्यक्रम का किया बहिष्कार, देखें वीडियो

Ads

Mandla News: गणतंत्र दिवस समारोह में हंगामा, इस बात को लेकर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, मंच से उतरते ही कार्यक्रम का किया बहिष्कार, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 04:45 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 04:45 PM IST

Mandla News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडला जिले में गणतंत्र दिवस समारोह प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण विवादों में घिर गया
  • नाराज़ जनप्रतिनिधियों ने मंच से उतरकर कार्यक्रम का बहिष्कार किया
  • घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

मंडला: Mandla News आज 26 जनवरी को पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों और शहरों में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण और परेड के साथ-साथ देशभक्ति गीतों और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मंडला में गणतंत्र दिवस समारोह में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि भड़क गए।

Mandla News अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मंडला जिले में आज कुंवर रघुनाथ स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इसी दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि भड़क गए। मामला इतना बढ़ गया कि नाराज़ जनप्रतिनिधि मंच से नीचे उतर आए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

मंच से उतरने के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की और काफी मान-मनौव्वल के बाद जनप्रतिनिधियों को शांत कराया।

इन्हें भी पढ़े:-

मंडला में गणतंत्र दिवस समारोह में विवाद क्यों हुआ?

प्रशासनिक अव्यवस्था और कार्यक्रम प्रबंधन की कमी के कारण जनप्रतिनिधि नाराज़ हो गए।

जनप्रतिनिधियों ने क्या कदम उठाए?

वे मंच से उतर गए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

इस घटना का वीडियो कहाँ देखा जा सकता है?

मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।