मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर राज्य के लिए हासिल किए गए निवेश प्रस्तावों के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर दावे कर रहे हैं।
फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि महाराष्ट्र ने दावोस में 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे उद्योग, सेवा, कृषि और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में 40 लाख तक रोजगार सृजित हो सकते हैं।
सपकाल ने कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद कहा, “मुख्यमंत्री बढ़ा-चढ़ाकर दावे कर रहे हैं। निवेश की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक की जानी चाहिए।”
फडणवीस ने 22 जनवरी को स्विट्जरलैंड से डिजिटल माध्यम से हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा था कि सात से 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बातचीत प्रारंभिक चरण में है और अगले दो महीनों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि 83 प्रतिशत समझौता ज्ञापन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि 16 प्रतिशत निवेश वित्तीय संस्थानों में तकनीकी साझेदारी के रूप में है और ये आयात प्रतिस्थापन प्रौद्योगिकियां हैं।
फडणवीस ने बताया था कि 83 प्रतिशत निवेश अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जापान, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड, नॉर्वे, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, यूएई, स्पेन, कनाडा और बेल्जियम सहित 18 देशों से आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि पिछले वर्ष के समझौता ज्ञापनों में से 75 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश