पीवीआर को पहली तिमाही में 225.73 करोड़ रुपये का नुकसान

पीवीआर को पहली तिमाही में 225.73 करोड़ रुपये का नुकसान

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर श्रृंखला चलाने वाली प्रमुख कंपनी पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 225.73 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। इसकी वजह कोविड-19 महामारी के चलते मार्च से ही सिनेमाघरों पर ताला लगा होना है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 17.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 12.70 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 880.39 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का कुल व्यय घटकर 397.12 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 859.10 करोड़ रुपये था।

कंपनी देश के 71 शहरों में 176 सिनेमाघरों में 845 पर्दों पर सिनेमा प्रदर्शन करती है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर