‘तेलंगाना राइजिंग समिट 2025’ में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

'तेलंगाना राइजिंग समिट 2025' में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 08:16 PM IST

हैदराबाद, छह दिसंबर (भाषा) ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025’ में वैश्विक नेतृत्व, शीर्ष उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य सरकार ने शनिवार को बताया कि यह सम्मेलन 8-9 दिसंबर को यहां आयोजित होगा।

एक बयान में कहा गया कि ‘भारत फ्यूचर सिटी’ के लिए तय जगह पर होने वाले इस दो दिन के सम्मेलन में 27 विशेष समूह चर्चा का आयोजन किया जाएगा।

ऊर्जा, हरित परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्र में विकास की संभावनाओं के बारे में प्रस्तुतियां देंगे।

सम्मेलन में शामिल दूसरे क्षेत्रों में पर्यटन, शहरी आधारभूत ढांचा, कृषि, उद्योग, महिला उद्यमी को बढ़ावा देने वाला क्षेत्र, गिग इकॉनमी, सामाजिक कल्याण और स्टार्टअप शामिल हैं।

विश्व सवास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूनीसेफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उद्योग और संस्थागत भागीदारों में टीईआरआई, बीसीजी, माइक्रोन इंडिया, हिताची एनर्जी, ओ2 पावर, ग्रीनको, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटी हैदराबाद, नास्कॉम, सफरान, डीआरडीओ, स्काईरूट, ध्रुव स्पेस, अमूल, लॉरस लैब्स, जीएमआर और टाटा रियल्टी शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि वित्तीय और निगमित क्षेत्रों के भागीदारों में कोटक बैंक, गोल्डमैन सैक्स, ब्लैकस्टोन, डेलॉइट, कैपिटालैंड, स्विगी, एडब्ल्यूएस, ताज होटल्स, और अन्य शामिल हैं।

‘ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट’ सत्र में पीवी सिंधु, अनिल कुंबले, पुलेला गोपीचंद, गगन नारंग, और ज्वाला गुट्टा जैसी जानी-मानी खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी।

फिल्म उद्योग से फिल्मनिर्माता एसएस राजामौली, अभिनेता रितेश देशमुख, निर्देशक सुकुमार, निर्माता गुनीत मोंगा और लेखक-पत्रकार अनुपमा चोपड़ा ‘क्रिएटिव सेंचुरी–सॉफ्ट पावर एंड एंटरटेनमेंट’ विषय पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की अगुवाई में राज्य के मंत्री और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आगंतुकों को विश्व स्तरीय मेहमाननवाजी देने के लिए इंतजाम कर रहे हैं।

राज्य सरकार सम्मेलन के दूसरे दिन नौ दिसंबर को अपना ‘तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ पेश करेगी।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय