रेलवे ने लोगों को दी बड़ी सौगात, 6000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन में फ्री मिल रही ये सुविधा

Free WIFI In Railway Station : देश में रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है। वहीं लगभग हर बड़े शहर से रेलवे की कनेक्टिविटी है। देश में रोजाना करोड़ों

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 09:46 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 09:46 PM IST

नई दिल्ली : Free WIFI In Railway Station : देश में रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है। वहीं लगभग हर बड़े शहर से रेलवे की कनेक्टिविटी है। देश में रोजाना करोड़ों लोग रेलवे से यातायात करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए भी रेलवे की ओर से कई प्रकार के काम किए जाते हैं ताकी यात्रियों का सफर अच्छा रहे। वहीं लोगों को रेलवे स्टेशन पर भी कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है। इन सुविधाओं के जरिए रेलवे की ओर से लोगों की सहूलियतों का काफी ध्यान रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे फिल्म निर्माता, बयान जारी कर कही ये बात 

Free WIFI In Railway Station : वहीं रेल मंत्रालय के जरिए सरकार भी रेलवे का विकास तेजी से करने में लगी हुई है। हाल ही में कई नई ट्रेनें भी मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई हैं। वहीं सरकार की ओर से हर तबके को कई प्रकार की सुविधा फ्री में दी जाती है। अब रेलवे स्टेशन पर भी लोग एक सुविधा का फायदा फ्री में उठा सकते हैं। इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें : दो बच्‍चों के साथ टंकी में कूदी महिला, तीनों ने तोड़ा दम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान  

बढ़ गई है इंटरनेट की खपत

Free WIFI In Railway Station : दरअसल, वर्तमान दौर में इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है। हर किसी के पास स्मार्टफोन है और इसमें इंटरनेट की सुविधा है। लोग आजकल मोबाइल का उपयोग इंटरनेट चलाने के लिए भी करते हैं। ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से हर स्टेशन पर अब वाईफाई की सुविधा लोगों को दी जा रही है। लोग अब मोबाइल से रेलवे का वाईफाई कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के झालावाड़ में मृत मिला किसान, जहर खाने की आशंका 

लोगों को दी जा रही फ्री वाईफाई की सुविधा

Free WIFI In Railway Station : हालांकि इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है कि ये वाईफाई की सुविधा लोगों को फ्री में दी जा रही है। ऐसे में रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्री रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। सरकार की ओर से अब तक 6000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही बाकी बचे रेलवे स्टेशन को भी जल्दी ही फ्री वाईफाई से जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें