राजस्थान रिफायनरी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पांच आक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएंगी
राजस्थान रिफायनरी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पांच आक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएंगी
जयपुर, 21 मई (भाषा) एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राज्य में पांच आक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाएंगी।
खनन एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि करीब तीन करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से यह संयंत्र बाड़मेर के राजकीय मेडिकल कॉलेज, नागौर की कुचामनसिटी, झुन्झुनू के नवलगढ़, सीकर के अजीतगढ़ और चुरू के सुजानगढ़ में स्थापित किए जाएंगे।
इन पांचों आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों में प्रत्येक की क्षमता 450-450 लीटर प्रति मिनट होगी।
अग्रवाल ने बताया कि एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) की संचालक मण्डल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी (एचआरआरएल) के चेयरमेन डॉ. एमके सुराणा से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि पांचों संयंत्र के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं और जल्दी ही इनको लगाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा मनोहर
मनोहर

Facebook



