रतन टाटा ने प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस में निवेश किया

रतन टाटा ने प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस में निवेश किया

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस ने सोमवार को कहा कि जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है।

हालांकि, निवेश और हिस्सेदारी का ब्यौरा नहीं दिया गया।

प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और टाटा संस के चेयरमैन एमिरिटस रतन टाटा ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता के तहत पिछले सप्ताह की गई खरीदारी में प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है।’’

कंपनी ने कहा कि टाटा स्टार्ट- अप्स और प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश करते हैं।

बीएसई में प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस का शेयर 9.81 प्रतिशत बढ़कर 23.50 रुपये प्रति शेयर पर रहा।

भाषा

महाबीर

महाबीर