रिजर्व बैंक ने विनिर्माण कंपनियों पर अगले दौर का सर्वेक्षण शुरू किया |

रिजर्व बैंक ने विनिर्माण कंपनियों पर अगले दौर का सर्वेक्षण शुरू किया

रिजर्व बैंक ने विनिर्माण कंपनियों पर अगले दौर का सर्वेक्षण शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 4, 2022/8:26 pm IST

मुंबई, चार जुलाई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने विनिर्माण कंपनियों के ऑर्डर, माल भंडार और क्षमता उपयोग पर अगले दौर का सर्वेक्षण शुरू किया है। सर्वेक्षण के परिणाम मौद्रिक नीति निर्माण में जरूरी सूचना प्रदान करते हैं।

58वें दौर का यह सर्वेक्षण अप्रैल-जून, 2022 की अवधि के लिये है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि सर्वेक्षण के लिये चयनित विनिर्माण कंपनियों से रिजर्व बैंक संपर्क करेगा।

सर्वेक्षण में एकत्र की गई जानकारी में तिमाही के दौरान प्राप्त नये ऑर्डर का आंकड़ा, तिमाही की शुरुआत में पिछला बकाया ऑर्डर, तिमाही के अंत में लंबित ऑर्डर और कुल माल भंडार के बारे में सूचना शामिल हैं।

क्षमता उपयोग का स्तर सर्वेक्षण के परिणाम से पता चलेगा।

केंद्रीय बैंक वर्ष 2008 से तिमाही आधार पर यह सर्वेक्षण कर रहा है।

रिजर्व बैंक ने बैंक सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर सर्वे 2021-22 भी शुरू किया है।

यह सर्वेक्षण 2006-07 से सालाना आधार पर किया जा रहा है। यह विदेशों में कार्यरत भारतीय बैंकों की शाखाओं/अनुषंगी कंपनियों/संयुक्त उद्यमों तथा भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाओं/अनुषंगी कंपनियों की तरफ से प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)