डिफॉल्टर को भी अब मिल सकेगा बैंक लोन, RBI ने जारी किया ये नया नियम…
RBI new rule for willful defaulters अब आरबीआई के इस फैसले से आम डिफॉल्टर्स को काफी राहत मिलेगी। आरबीआई ने लिया ये अहम फैसला
RBI New Rules on Loan
RBI new rule for willful defaulters : नई दिल्ली। कोरोनाकाल में और उसके बाद भी देश के लाखों लोग बैंकों के डिफॉल्टर घोषित किए गए, जो पैसों की कमी की वजह से ना तो अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर सके और ना ही अपने पर्सनल लोन का पैसा चुका सके। इसी वजह से उनका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो गया था, जिसके कारण उन्हें सेटलमेंट करने के बाद भी लोन बामुश्किल से मिल पा रहा था। अब आरबीआई के इस फैसले से आम डिफॉल्टर्स को काफी राहत मिलेगी।
Read more:केवल ब्लू टिक यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा, Twitter पर आया नया अपडेट, एलन मस्क ने किया ऐलान
आरबीआई ने लिया ये अहम फैसला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोविड के बाद विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है। बैंकों का एनपीए भी काफी बढ़ा। इस दौरान सरकार ने कॉरपोरेट राइट ऑफ भी किए, जिसकी काफी आलोचना भी हुई। ऐसे में आरबीआई के सामने कड़ी चुनौती थी कि ऐसे डिफॉल्टर्स की संख्या में कमी कैसे की जाए?
आरबीआई ने अब इस गुत्थी को एक सिरे से सुलझा लिया है। सिर्फ सुलझाने शब्द से काम नहीं चलेगा, कह सकते हैं कि लोगों को बड़ी राहत भी दी है। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि ऐसे डिफॉल्टर्स के साथ सेटलमेंट करें और 12 महीनों का कूलिंग पीरियड देकर अपना पैसा निकालें। ये वो पहली गुत्थी है जिससे देश में छोटे डिफॉल्टर्स की संख्या में कमी आएगी।
12 महीने में डिफॉल्टर का पूरा सेटलमेंट
RBI new rule for willful defaulters : अब दूसरी गुत्थी ये है कि सेटलमेंट तो अब भी हो रहा है। बैंक और डिफॉल्टर आपस में सेटलमेंट करते हैं और उसके बाद डिफॉल्टर कर्ज मुक्त हो जाता है। लेकिन अगर उसे दोबारा से लोन की जरूरत पड़ती है तो उन्हें आसानी से लोन नहीं मिल पाता है। बैंकों का उस वक्त नजरिया होता है कि सिबिल में सेटलमेंट दिखाई दे रहा है।
बैंकों की नजर वो नेगेटिव प्रोफाइल वाला व्यक्ति होता है, फिर चाहे सिबिल स्कोर क्यों ना 800 पर पहुंच जाए। आरबीआई ने इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। वो ये है 12 महीने में डिफॉल्टर पूरा सेटलमेंट कर देता है तो उसके बाद वो फिर से लोन पाने का हकदार होगा। इसका मतलब है कि सेटलमेंट पूरा करने के बाद लोन लेने वालों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा या फिर बैंक आनाकानी नहीं कर सकेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



