केवल ब्लू टिक यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा, Twitter पर आया नया अपडेट, एलन मस्क ने किया ऐलान

Twitter new Update: Twitter पर आएगा नया अपडेट, Elon Musk ने किया ऐलान, अब केवल ब्लू यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा, यहां जानें

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 05:01 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 05:04 PM IST

Twitter new Update: ट्विटर पर जल्द ही नया अपडेट आने वाला है, जिसकी घोषणा सोमवार को Elon Musk ने कर दी है। इस नए अपडेट के जरिए डीएम भेजने की क्षमता सीमित हो जाएगी। केवल ब्लू यूजर्स को ही नॉन-फॉलोअर्स को डीएम भेजने की अनुमति होगी।

Twitter new Update: एलॉन मस्क ने @TitterDaily के पोस्ट पर रिप्लाइ करते हुए नए अपडेट को कन्फर्म किया है। नया अपडेट इस सप्ताह में कभी भी प्रभावी हो सकता है। मस्क के ट्वीट किया, “उम्मीद है कि इस सप्ताह अपडेट जारी किया जाएगा। मैंने कई बार कहा है कि AI बॉट्स के बीच अंतर करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। अब ऐसा करना जल्द ही असंभव हो जाएगा। केवल वैसे सोशल नेटवर्क्स सर्वाइव कर पाएंगे, जिसमें वेरीफिकेशन की जरूरत होगी।”

Twitter new Update: कई यूजर्स के मस्क के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही उन्होनें कहा था कि ट्विटर जल्द ही प्लेटफ़ॉर्म पर क्रीऐटर्स को उनके जवाबों में दिए एड्स के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अन्य कई नए अपडेट्स आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ Meta ट्विटर को टक्कर देने वाला ऐप लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें- प्यार के लिए किसी भी हद तक जा सकते है इस नामाक्षर को लोग, जानते है कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल करना

ये भी पढ़ें- घुटनों के दर्द से है परेशान तो कर ले ये उपाए, 5 ही दिन में डंडा छोड़ भागने लगेंगे आप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें