आरबीआई ने एफआईएमएमडीए को वित्तीय बाजारों के एसआरओ के रूप में मान्यता दी

आरबीआई ने एफआईएमएमडीए को वित्तीय बाजारों के एसआरओ के रूप में मान्यता दी

आरबीआई ने एफआईएमएमडीए को वित्तीय बाजारों के एसआरओ के रूप में मान्यता दी
Modified Date: May 7, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: May 7, 2025 5:05 pm IST

मुंबई, सात मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनियमित वित्तीय बाजारों में स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) के रूप में ‘फिक्स्ड इनकम मनी मार्केट एंड डेरिवेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (एफआईएमएमडीए) को मान्यता दे दी है।

वाणिज्यिक बैंकों, सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों, प्राथमिक डीलरों और बीमा कंपनियों के संघ एफआईएमएमडीए का गठन मई, 1998 में किया गया था। इसके सदस्य बाजार के सभी प्रमुख संस्थागत खंडों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पिछले साल अगस्त में आरबीआई ने वित्तीय बाजारों में स्व-नियामक संगठनों की मान्यता के लिए रूपरेखा जारी की थी।

 ⁠

इन नियमों को उनके सदस्यों के बीच अनुपालन संस्कृति को मजबूत करने और नीति निर्माण के लिए एक परामर्श मंच प्रदान करने में एसआरओ की संभावित भूमिका को देखते हुए जारी किया गया था।

आरबीआई ने बुधवार को बयान में कहा कि उसके विनियमन वाले वित्तीय बाजारों में एसआरओ के तौर पर मान्यता देने के लिए एफआईएमएमडीए से आवेदन मिला था।

इस आवेदन की जांच के आधार पर एफआईएमएमडीए को आरबीआई द्वारा विनियमित वित्तीय बाजारों के एसआरओ के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में