नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जोशी ने गडकरी के साथ ‘फ्यूल सेल’ वाले इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी की

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जोशी ने गडकरी के साथ ‘फ्यूल सेल’ वाले इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी की

नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री जोशी ने गडकरी के साथ ‘फ्यूल सेल’ वाले इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी की
Modified Date: January 6, 2026 / 10:05 pm IST
Published Date: January 6, 2026 10:05 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) हरित एवं स्वच्छ परिवहन का संदेश देते हुए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हाइड्रोजन से चलने वाले खास इलेक्ट्रिक वाहन की सवारी कराई।

 ⁠

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों मंत्रियों ने टोयोटा कंपनी के फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी) ‘मिराई’ में एक साथ सफर किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोशी यह वाहन राष्ट्रीय राजधानी के ‘भारत मंडपम’ से चलाते हुए मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित गडकरी के आवास तक ले गए।

बयान के मुताबिक, इस सफर से मंत्रियों ने वाहन ईंधन की एक नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ स्वच्छ ऊर्जा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी संदेश दिया।

एफसीईवी वाहन में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया से बिजली पैदा होती और इससे केवल पानी की भाप निकलती है। यह वाहन प्रदूषण से मुक्त है और पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता को कम करने में मददगार हो सकता है।

भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में