Donald Trump Big Decision: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा अमेरिका, दुनियाभर में मचा हड़कंप, वजह जानकर सब हैरान

Donald Trump Big Decision: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा अमेरिका, दुनियाभर में मचा हड़कंप, वजह जानकार सब हैरान

Donald Trump Big Decision: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलेगा अमेरिका, दुनियाभर में मचा हड़कंप, वजह जानकर सब हैरान

Donald Trump Big Decision/Image Source: @DonaldTrump

Modified Date: January 8, 2026 / 07:19 am IST
Published Date: January 8, 2026 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • वाशिंगटन डीसी: व्हाइट हाउस ने X पर पोस्ट कर लिखा
  • आज राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
  • जिसके तहत 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग हो रहा अमेरिका

वाशिंगटन डीसी: Donald Trump Big Decision: व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम राष्ट्रपति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस ज्ञापन के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग होने जा रहा है जिन्हें प्रशासन अब अमेरिकी हितों के अनुरूप नहीं मानता।

व्हाइट हाउस का ऐलान (Donald Trump News)

Donald Trump Big Decision: व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार जिन संगठनों से अमेरिका अलग होगा उनमें कुल 35 गैर–संयुक्त राष्ट्र संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्थाएं शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इन संस्थाओं में अमेरिका की भागीदारी से देश को अपेक्षित रणनीतिक, आर्थिक या राष्ट्रीय लाभ नहीं मिल पा रहा था।

अमेरिका अब 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हिस्सा नहीं रहेगा (Trump White House update)

Donald Trump Big Decision:  पोस्ट में यह भी कहा गया कि यह फैसला अमेरिका फर्स्ट नीति के अनुरूप लिया गया है जिसका उद्देश्य अमेरिकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और उन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ही सक्रिय रहना है जो सीधे तौर पर अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाते हों। हालांकि व्हाइट हाउस ने फिलहाल उन सभी 66 संगठनों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस फैसले का वैश्विक कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।