अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह: सीतारमण

अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह: सीतारमण

अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह:  सीतारमण
Modified Date: May 1, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: May 1, 2025 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का अप्रैल में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और सहकारी संघवाद की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कुल जीएसटी संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर लगभग 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये था।

वहीं शुद्ध जीएसटी संग्रह पिछले महीने सालाना आधार पर 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये हो गया जो बीते साल अप्रैल में 1.92 लाख करोड़ रुपये था।

 ⁠

सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जीएसटी संग्रह के आंकड़े साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और सहकारी संघवाद की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं।’’

उन्होंने जीएसटी व्यवस्था में विश्वास और योगदान देने वाले सभी करदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका योगदान ‘विकसित भारत’ के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वित्त मंत्री ने इस उपलब्धि पर राज्यों के वित्त मंत्रियों और जीएसटी अधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में