त्योहारी सीजन में लोगों के मन भाया ‘खादी’, एक ही दिन में हुई एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री

त्योहारी सीजन में लोगों के मन भाया 'खादी', एक ही दिन में हुई एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री

त्योहारी सीजन में लोगों के मन भाया ‘खादी’, एक ही दिन में हुई एक करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 16, 2020 3:08 pm IST

नयी दिल्ली: दीवाली सहित त्यौहारों के इस मौसम में राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बिक्री केन्द्र में 13 नवंबर को 40 दिनों में चौथी बार किसी एक दिन में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री हुई। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “स्वदेशी”, विशेषकर खादी को बढ़ावा देने की लगातार की गई अपील को दिया।

Read More: मध्यप्रदेश में आज 597 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 2 मरीजों की मौत, 745 संक्रमित हुए स्वस्थ

उन्होंने कहा, “खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों की रीढ़ माने जाने वाले कारीगरों का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में खादी प्रेमियों का समर्थन मिल रहा है। महामारी के बावजूद, खादी कारीगरों ने उत्पादन गतिविधियों को पूरे जोश के साथ जारी रखा और साथी देशवासियों ने भी उसी उत्साह के साथ उनका समर्थन किया।” उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बावजूद, केवीआईसी ने खादी के विकास की गति को बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है।

 ⁠

Read More: कोरोना टेस्ट करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर नशे में धुत्त लोगों ने किया हमला, पुलिसकर्मी से भी हुई झूमाझटकी

उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी और कोरोना महामारी के भय को पीछे छोड़ते हुए, इस त्योहारी मौसम ने खादी कारीगरों को खादी उत्पादों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ शानदार लाभांश दिया गया। इस वर्ष दो अक्टूबर के बाद से केवल 40 दिनों में, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के प्रमुख आउटलेट पर खादी की एक-दिन की बिक्री का आंकड़ा 13 नवंबर को चौथी बार एक करोड़ रुपए की सीमा पार कर गया है।

Read More: BJP विधायक अजय विश्नोई का बड़ा बयान, कैबिनेट विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन जरूरी, विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष की मांग का भी किया समर्थन

उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को, इस बिक्रीकेन्द्र से कुल बिक्री एक करोड़.11.40 लाख रुपए की हुई, जो इस साल किसी एक दिन में सबसे बड़ी बिक्री का आंकड़ा है। जब से लॉकडाउन के बाद व्यावसायिक गतिविधियां फिर से शुरू हुईं, खादी की बिक्री का आंकड़ा इस साल गांधी जयंती (दो अक्टूबर) को 1.02 करोड़ रुपए और 24 अक्टूबर को 1.05 करोड़ रुपए और सात नवंबर को 1.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Read More: बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, मां से मिला प्रेम में धोखा तो आरोपी ने अबोध बच्चे को मारकर लिया बदला

इससे पहले वर्ष 2018 में, एक दिन की बिक्री ने चार मौकों पर एक करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। 13 अक्टूबर, 2018 को 1.25 करोड़ रुपए की बिक्री एक दिन की बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा थी। खादी की एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री 1.27 करोड़ रुपए दर्ज की गयी है जो 02 अक्टूबर, 2019 के दिन हासिल हुई थी। गौरतलब है कि 2016 से पहले खादी की एक दिन की बिक्री कभी भी एक करोड़ रुपए के पार नहीं गई थी। 22 अक्टूबर, 2016 को कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के बिक्रीकेन्द्र पर एक दिन की बिक्री का आंकड़ा पहली बार एक करोड़ रुपए के पार करता हुआ 116.13 लाख रुपए का हुआ था।

Read More: Axis Bank और HDFC BANK ने फिक्स्ड डिपोजिट पर रिवाइज्ड की ब्याज दरें, जानिए अब कितनी मिलेगी ब्याज

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष खादी उत्पादों की जबरदस्त बिक्री काफी महत्व रखती है। जहां कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लगभग सभी गतिविधियां रुक गयी थीं, केवीआईसी ने देश भर में अपनी विविध गतिविधियां जारी रखीं जिसमें फेस मास्क और हैंड वॉश एवं हैंड सेनिटाइज़र जैसे व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पादों के अलावा कपड़े और ग्राम्य उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला का उत्पादन शामिल है। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन का खादी कारीगरों की आजीविका पर बहुत बुरा असर पड़ा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फॉर लोकल” की अपील ने स्थानीय विनिर्माण विशेष रूप से खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्रों में एक नयी जान डाल दी।

Read More: कार्तिक स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, तीन महिलाओं की मौत, 12 से अधिक घायल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"