बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में सुधार | Refined soyaoil futures prices improve due to rising demand

बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में सुधार

बढ़ती मांग के कारण रिफाइंड सोयातेल वायदा कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 26, 2021/10:24 am IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम 16.4 रुपये की तेजी के साथ 1,265.3 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।

नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 16.4 रुपये यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,265.3 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 45,300 लॉट के लिये सौदे किये गये।

रिफाइंड सोया तेल के मई महीने में डिलीवरी किये जाने वाले वायदा अनुबंध का भाव 15.3 रुपये यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,250 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 19,310 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल कीमतों में लाभ दर्ज हआ।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers