अगले चार साल में नए कार्यालय भवनों के विकास पर 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रीट

अगले चार साल में नए कार्यालय भवनों के विकास पर 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रीट

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट (आरईआईटी) कार्यस्थल विकसित करने के लिए अगले चार साल में लगभग 2,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास खडलोया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी की चिंताओं के बावजूद कार्यालय बाजार में जबर्दस्त वृद्धि की संभावना को देखते हुए हमने इसमें निवेश का फैसला किया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि आने वाले समय में भारत में कार्यालयों की मांग मजबूत रहेगी।

उन्होंने कहा कि लागत दक्ष प्रतिभा पूल और बेहतर सुविधाओं वाले कार्यस्थलों के लिए किराया कम होने की वजह से बड़ी वैश्विक कंपनियां भारत में कार्यालय खोलने की योजना बना रही हैं।

खडलोया ने कहा कि वैश्विक मंदी की आशंका के बीच यह रुख और मजबूत होगा। इससे भारत को कार्य की आउटसोर्सिंग बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित भारत के कार्यालय बाजार के पुनरुत्थान में बेंगलुरु सबसे आगे रहा है। यह देश का मुख्य कार्यालय बाजार है।

रीट वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन और बेंगलुरु की रियल्टी कंपनी एम्बैसी ग्रुप द्वारा प्रायोजित भारत का पहला रियल एस्टेट निवेश न्यास है। इसके पास बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और नोएडा में लगभग 3.4 करोड़ वर्ग फुट कार्यालय स्थल का पोर्टफोलियो है।

भाषा रिया अजय

अजय