नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में उतरेगी रिलायंस इन्फ्रा

नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में उतरेगी रिलायंस इन्फ्रा

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उद्योग सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने पहले ही इवान साहा को नवकरणीय ऊर्जा विनिर्माण खंड का और मुश्ताक हुसैन को बैटरी विनिर्माण खंड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त कर दिया है।

सूत्रों ने बताया, ‘रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर नवकरणीय ऊर्जा विनिर्माण उद्योग में रणनीतिक रूप से प्रवेश कर रही है।’

कंपनी भारत में सौर पैनल और कलपुर्जों के उत्पादन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ ऊर्जा में आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से एक एकीकृत सौर विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी।

भाषा

योगेश अजय

अजय अनुराग

अनुराग