रिलायंस इन्फ्रा ने अरावली पावर कंपनी के खिलाफ 526 करोड़ रुपये का मध्यस्थता मामला जीता

रिलायंस इन्फ्रा ने अरावली पावर कंपनी के खिलाफ 526 करोड़ रुपये का मध्यस्थता मामला जीता

रिलायंस इन्फ्रा ने अरावली पावर कंपनी के खिलाफ 526 करोड़ रुपये का मध्यस्थता मामला जीता
Modified Date: August 13, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: August 13, 2025 5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (आरइन्फ्रा) ने अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 526 रुपये करोड़ का मध्यस्थता का मामला जीत लिया है। ।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2018 में अरावली पावर द्वारा एक अनुबंध को ग़लत तरीक़े से रद्द किए जाने के बाद उसने मध्यस्थता में जाने का फैसला किया था।

कंपनी ने कहा, ‘मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने बहुमत से फैसला सुनाया है और अनुबंध रद्द करने को गलत करार दिया तथा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में फैसला किया। इससे कंपनी को 526 करोड़ रुपये मिलेंगे।’

 ⁠

आरइन्फ्रा ने कहा कि यह राशि वह अपने कारोबार को बढ़ाने में लगाएगी।

भाषा

योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में