Reliance Infrastructure Share Price: रॉकेट की तरह उड़ गया रिलायंस इंफ्रा का शेयर, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, हुआ तगड़ा मुनाफा

Reliance Infrastructure Share Price: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

Reliance Infrastructure Share Price: रॉकेट की तरह उड़ गया रिलायंस इंफ्रा का शेयर, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, हुआ तगड़ा मुनाफा

Reliance Infrastructure Share Price/ Image Source: IBC24

Modified Date: March 26, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: March 26, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च को SE में 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 262.20 रुपए पर जा पहुंचे हैं।
  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ़्तों का है लेवल 350.90 रुपए है।

नई दिल्ली: Reliance Infrastructure Share Price: निल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले कुछ समय में 99 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए थे, लेकिन अब कंपनी के शेयरों ने शानदार वापसी की है और और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले पांच साल में 2700 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च को SE में 9 पर्सेंट से अधिक उछलकर 262.20 रुपए पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ़्तों का है लेवल 350.90 रुपए है। वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Dividend Stock: एडीसी इंडिया कम्युनिकेशंस के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने 29वीं बार किया ये ऐलान, शेयर खरीदने की मची लूट 

रिलायंस इंफ्रा के शेयर पहुंच गए थे 9 रुपए तक

Reliance Infrastructure Share Price: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 11 जनवरी 2008 को 2486.05 रुपए पर थे। 27 मार्च 2020 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लुढ़कर 9.20 रुपए तक पहुंच गए थे। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने निचले स्तर से अच्छी रिकवरी की है। पिछले पांच साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 2700 प्रतिशत से ज्यादा उछाल आया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च 2025 को 262.20 रुपए पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 10,200 करोड़ रुपए के पार जा पहुंचा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: बहुत खास है इस बार की चैत्र नवरात्रि, इस तरह से करें घट स्थापना, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 

4 साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में आया 600 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल

Reliance Infrastructure Share Price: बता दें कि, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में पिछले 4 साल में 600 प्रतिशत से ज्यादा उछाल आया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 26 मार्च 2021 को 36.55 रुपए थे। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार 26 मार्च 2025 को 262.20 रुपए पर पहुंच गए हैं और पिछले 3 साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 140 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

इस पूरी अवधि में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 109 रुपए से बढ़कर 260 रुपए के पार जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 80 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं बात अगर पिछले छह महीने की करें तो रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.