रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 3,651 करोड़ रुपये

रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 3,651 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 23, 2021 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 44.9 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 2,519 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

रिलायंस जियो की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,952 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 17,254 करोड़ रुपये थी।

जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ और प्रति ग्राहक औसत आय 138.4 रुपये महीना रही।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2.67 करोड़ नये ग्राहक जोड़े।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर