Reliance Power Share Price: महज 30 दिनों में 21% का मुनाफा, क्या अब यह स्टॉक नया टारगेट को छुएगा? – NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151

Reliance Power Share Price: महज 30 दिनों में 21% का मुनाफा, क्या अब यह स्टॉक नया टारगेट को छुएगा?

Reliance Power Share Price: महज 30 दिनों में 21% का मुनाफा, क्या अब यह स्टॉक नया टारगेट को छुएगा? – NSE:RELIANCEPOWER, BSE:533151

(Reliance Power Share Price, Image Source: Meta AI)

Modified Date: April 17, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: April 17, 2025 8:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिलायंस पावर का शेयर 0.81% चढ़कर 42.17 रुपये पर पहुंचा।
  • 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 53.64 रुपये, न्यूनतम 23.30 रुपये रहा।
  • हेनसेक्स सिक्योरिटीज ने दी HOLD की सलाह, 23.31% अपसाइड का अनुमान।

Reliance Power Share Price: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली है। दोपहर करीब 2:34 बजे तक यह स्टॉक 0.81% चढ़कर 42.17 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग डेटा के मुताबिक, आज रिलायंस पावर का शेयर 41.95 रुपये के स्तर पर बाजार खुला था। शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा और दिन के उच्चतम स्तर 42.97 रुपये तक पहुंच गया।

दिन का हाई और लो लेवल

रिलायंस पावर के शेयर ने आज के कारोबार के दौरान 42.97 रुपये का हाई लेवल और 41.66 रुपये का लो लेवल को छुआ। यानी शेयर में सीमित दायरे में हलचल देखी गई। जो यह दर्शाता है कि निवेशक फिलहाल इस स्टॉक को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं और खरीदारी सीमित दायरे में हो रही है।

 ⁠

52 सप्ताह का प्रदर्शन

पिछले 1 साल में रिलायंस पावर का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 53.64 रुपये और न्यूनतम स्तर 23.30 रुपये रहा है। यानी एक साल में इस शेयर ने लगभग दोगुना रिटर्न देने की क्षमता दिखाई है। फिलहाल शेयर का टारगेट प्राइस 52 रुपये तय किया गया है।

ब्रोकरेज की सलाह

ब्रोकरेज फर्म हेनसेक्स सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने मौजूदा प्राइस 42.17 रुपये पर ‘HOLD’ की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस स्टॉक में आगे चलकर करीब 23.31% तक की अपसाइड देखने को मिल सकती है। यानी लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।