रिफाइनिंग मार्जिन घटने से रिलायंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत घटा

रिफाइनिंग मार्जिन घटने से रिलायंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत घटा

रिफाइनिंग मार्जिन घटने से रिलायंस का शुद्ध लाभ जून तिमाही में पांच प्रतिशत घटा
Modified Date: July 19, 2024 / 07:49 pm IST
Published Date: July 19, 2024 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 15,138 करोड़ रुपये रहा। रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट और उच्च मूल्यह्रास लागत के कारण मुनाफे में कमी आई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार शाम को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में उसने 15,138 करोड़ रुपये यानी 22.37 रुपये प्रति शेयर का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 16,011 करोड़ रुपये यानी 23.66 रुपये प्रति शेयर रहा था।

इससे पहले की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ 18,951 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीती तिमाही में कंपनी के लाभ में क्रमिक रूप से 20 प्रतिशत की गिरावट आई।

 ⁠

रिलायंस इंडस्ट्रीज का आलोच्य तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-जून 2023 की अवधि में उसने 2.10 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में