रिलायंस ने सौराष्ट्र ब्लॉक के लिए ओएनजीसी, बीपी के साथ समझौता किया

रिलायंस ने सौराष्ट्र ब्लॉक के लिए ओएनजीसी, बीपी के साथ समझौता किया

रिलायंस ने सौराष्ट्र ब्लॉक के लिए ओएनजीसी, बीपी के साथ समझौता किया
Modified Date: July 29, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: July 29, 2025 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सौराष्ट्र बेसिन में तेल एवं गैस की खोज के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी और बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड के साथ संयुक्त परिचालन समझौता किया है।

आरआईएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 28 जुलाई को ओएनजीसी के कार्यालय में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

सौराष्ट्र ब्लॉक को खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति की नौवीं बोली प्रक्रिया के तहत तीनों कंपनियों को संयुक्त रूप से आवंटित किया गया था। यह ब्लॉक गुजरात तट से सटे पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में स्थित है और इसका क्षेत्रफल 5,454 वर्ग किलोमीटर है।

 ⁠

समझौते के मुताबिक, इस ब्लॉक में ओएनजीसी को परिचालक की भूमिका दी गई है और तीनों कंपनियां मिलकर क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन संसाधनों की खोज और दोहन के लिए अन्वेषण गतिविधियां चलाएंगी।

यह पहला अवसर है जब रिलायंस, ओएनजीसी और बीपी ने किसी अपतटीय ब्लॉक की खोज और उत्पादन के लिए एक साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी सरकार की हाइड्रोकार्बन अन्वेषण एवं लाइसेंसिंग नीति के तहत हुई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में