रिलायंस के नये एफपीएसओ की नौका से टक्कर, कोई घायल नहीं |

रिलायंस के नये एफपीएसओ की नौका से टक्कर, कोई घायल नहीं

रिलायंस के नये एफपीएसओ की नौका से टक्कर, कोई घायल नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 9, 2022/10:38 am IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज की जल क्षेत्र में स्थापित एक नई उत्पादन प्रणाली (एफपीएसओ) की पूर्वी तट पर एक नौका (बार्ज) से हल्की टक्कर हो गई। कंपनी ने कहा है कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही परियोजना का काम प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने बताया कि रूबी फ्लोटिंग उत्पादन, भंडारण और माल उतारने (एफपीएसओ) वाला जहाज बंगाल की खाड़ी में गहरे पानी के एमजे गैस क्षेत्र की ओर जा रहा था। इसकी साथ चल रही नौका नॉर गोलियथ से मामूली टक्कर हो गई। इससे जहाज को मामूली नुकसान हुआ है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम की वजह से साथ चल रही नौका एफपीएसओ से टकरा गई जिससे उसकी सीढ़ियों को थोड़ा नुकसान हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और इससे परियोजना को चालू करने का काम भी किसी तरह से प्रभावित नहीं होगा।

एफपीएसओ एक विशाल जहाज होता है जिसमें न केवल तेल और समुद्र में नीचे मौजूद गैस के उत्पादन के लिए मशीनरी लगी होती है, बल्कि इसमें वर्क स्टेशन भी होते हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers