नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर क्रमश: 6.94 प्रतिशत और 7.26 प्रतिशत हो गई है। कुछ खाद्य सामान के दाम बढ़ने से कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए मुद्रास्फीति बढ़ी है।
जुलाई में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए मुद्रास्फीति क्रमश: 6.60 प्रतिशत और 6.82 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।
अगस्त में कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण श्रमिकों (सीपीआई-आरएल) के लिए खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर क्रमश: 6.16 प्रतिशत और 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो जुलाई में क्रमश: 5.38 प्रतिशत और 5.44 प्रतिशत थी। पिछले साल अगस्त में यह क्रमश: 2.13 प्रतिशत और 2.32 प्रतिशत थी।
अगस्त में अखिल भारतीय सीपीआई-एल और सीपीआई-आरएल नौ अंक बढ़कर क्रमश: 1,140 और 1,152 अंक पर पहुंच गया। यह जुलाई में क्रमश: 1,131 अंक और 1,143 अंक था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण