दिसंबर में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़ी |

दिसंबर में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़ी

दिसंबर में औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़ी

:   Modified Date:  January 31, 2023 / 08:01 PM IST, Published Date : January 31, 2023/8:01 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में मामूली रूप से बढ़कर 5.5 प्रतिशत हो गई, जो नवंबर में 5.41 प्रतिशत थी। इसका कारण कुछ खाद्य सामग्रियों की कीमतों का बढ़ना है।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत गठित श्रम ब्यूरो ने एक बयान में कहा, “साल-दर-साल मुद्रास्फीति दिसंबर में 5.50 प्रतिशत रहा जो नवंबर 2022 में 5.41 प्रतिशत था और दिसंबर 2021 में 5.56 प्रतिशत था।”

इसके मुताबिक, खाद्य मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में 4.10 प्रतिशत रही जो उसके एक महीने पहले 4.30 प्रतिशत और दिसंबर 2021 में 5.93 प्रतिशत थी।

दिसंबर 2022 के लिए अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) 0.2 अंकों की गिरावट के साथ 132.3 अंकों पर रहा। नवंबर 2022 में यह 132.5 अंक था। इस तरह मासिक आधार पर इसमें 0.15 प्रतिशत की गिरावट आई है।

खाने-पीने के सामान के दाम बढ़ने से इस सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers