नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 93 प्रतिशत बढ़ी। इसमें टाटा मोटर्स का योगदान सबसे अधिक रहा।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने कुल इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों का पंजीकरण बढ़कर 15,528 इकाई हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 8,037 इकाई था। टाटा मोटर्स 6,047 इकाइयों की बिक्री के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रही, जो पिछले वर्ष जुलाई में 5,100 इकाइयों की तुलना में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत घटकर 1,02,973 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,07,655 इकाई थी। टीवीएस मोटर कंपनी 22,256 इकाइयों के पंजीकरण के साथ इस खंड में सबसे आगे रही। इसने जुलाई 2024 की 19,655 इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
इलेक्ट्रिक तिपहिया खंड में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 69,146 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 63,675 इकाई थी। महिंद्रा समूह 9,766 इकाइयों के पंजीकरण के साथ इस क्षेत्र में अग्रणी रहा जो जुलाई 2024 की तुलना में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत अधिक है।
इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 52 प्रतिशत बढ़कर 1,244 इकाई रही जिसमें टाटा मोटर्स 333 इकाइयों के पंजीकरण के साथ अग्रणी रही।
मोटर वाहन खुदरा उद्योग के निकाय फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा, ‘‘ यह गति संकेत देती है कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन मुख्यधारा के उपभोक्ता और बेड़े बाजारों में तेजी से बढ़ रहा है।’’
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान और उसके बाद भी इस वृद्धि को बनाए रखने में नीतिगत समर्थन, सुलभ वित्तपोषण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार महत्वपूर्ण होगा।
भाषा निहारिका रमण
रमण