Retired Employees NPS Fund Return: रिटायर के बाद हर महीने मिलेगा 50 हजार रुपये पेंशन.. अलग से एकमुश्त 40 लाख रुपये का फंड भी, देखें ये केल्कुलेशन
एनपीएस में आपके द्वारा जमा की गई रकम का एक हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, इसलिए इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न नहीं मिल सकता है।
Retired Employees Get 50 Thousand Pension Per Month on NPS
Retired Employees Get 50 Thousand Pension Per Month on NPS: मुंबई: नेशनल पेंशन सिस्टम एक रिटायरमेंट स्कीम है, जिसमें अगर नौकरी लगते ही निवेश की प्लानिंग करें तो बुढ़ापा मौज से कटेगा। अगर कम उम्र से ही इस स्कीम में अपने मंथली बचत से कुछ न कुछ बचाकर अनुशासित तरीके से रेगुलर निवेश किया जाए तो रिटायरमेंट पर न सिर्फ बेहतर फंड का, बल्कि हर महीने अच्छे खासे पेंशन का भी इंतजाम हो सकता है। हम आपको कैलकुलेशन से बता रहे हैं कि सिर्फ 100 रुपये रोज बचाकर किस तरह से रिटायरमेंट पर 40 लाख रुपये एक मुश्त फंड के अलावा हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन बनेगी।
NPS Interest Rate 2024 Calculator
Retired Employees Get 50 Thousand Pension Per Month on NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम केंद्र सरकार की एक पेंशन योजना है, जिसमें रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर निवेश किया जाता है। नेशनल पेंशन सिस्टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है। एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं। अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक यानी 70 साल तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है। अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है।
NPS Return Calculator
- निवेश शुरू करने की उम्र: 25 साल
- हर महीने NPS में निवेश: 3000 रुपये
- 35 साल में कुल निवेश: 12,60,000 रुपए (12.60 लाख रुपये)
- निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
- कुल कॉर्पस: 1,14,84,831 रुपये (1.15 करोड़ रुपये)
- एन्युटी प्लान में निवेश: 65 फीसदी
- लम्प सम वैल्यू: 40,19,691 रुपये (40।20 लाख करोड़)
- पेंशन योग्य वेल्थ: 74,65,140 रुपए (74।65 लाख रुपये)
- एन्युटी रिटर्न: 8 फीसदी
- मंथली पेंशन: 49,768 रुपये (करीब 50 हजार रुपये)
कितना मिल सकता है रिटर्न
Retired Employees Get 50 Thousand Pension Per Month on NPS: एनपीएस में आपके द्वारा जमा की गई रकम का एक हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, इसलिए इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न नहीं मिल सकता है। हालांकि, फिर भी यह पीपीएफ जैसे अन्य ट्रेडिशनल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकती है। अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 9% से 12% सालाना रिटर्न दिया है। NPS में, अगर आप फंड के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं तो आपको अपना फंड मैनेजर बदलने का विकल्प भी दिया जाता है।

Facebook



