Rice-dal price hike : महंगा हुआ चांवल, दाल, आटा समेत ये घरेलू सामान, यहां चेक करें नए कीमत, उड़ जाएंगे आपके भी होश
Rice, dal and wheat price hike : देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई के बीच खाने-पीने के सामानों की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है।
नई दिल्ली : Rice, dal and wheat price hike : देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई के बीच खाने-पीने के सामानों की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है। चावल, गेहूं, आटा और दालों समेत सभी सामान की कीमतों में उछाल आया है। ज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले खाने के सामान की कीमतों में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाज ने किया बड़ा दावा, कहा- मलेशिया एयरलाइंस ने नहीं दिया भोजन, और सामान भी….
कितनी हुई महंगी अरहर दाल?
Rice, dal and wheat price hike : अरहर दाल की कीमतों में भी जोरदार उछाल आया है. 3 दिसंबर 2021 को अरहर दाल का भाव 103.8 रुपये प्रति पर था। वहीं, आज की तारीख में अरहर दाल का भाव 112.68 रुपये प्रति किलो के लेवल पर है। एक महीने पहले अरहर दाल मार्केट में 112.75 रुपये प्रति किलो के लेवल पर थी।
गेहूं की कीमतों में हुआ इतना इजाफा
Rice, dal and wheat price hike : गेहूं की कीमतों की बात करें तो एक साल पहले गेहूं का भाव 28.19 रुपये प्रति किलो था और आज गेहूं का भाव बढ़कर 31.7 रुपये प्रति किलो हो गया है। अगर 1 महीने पहले का डाटा देखेंगे तो एक महीने पहले इसका भाव 31 रुपये प्रति किलो था।
कितनी बढ़ी चावल की कीमत
Rice, dal and wheat price hike : कंज्यूमल अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, आज से एक साल पहले चावल का भाव 35.5 रुपये प्रति किलो के लेवल पर था। वहीं, आज चावल की कीमत 38.33 रुपये प्रति किलो है। वहीं, एक महीने पहले चावल का भाव 38.12 रुपये प्रति किलो था।
कितना हुआ महंगा आटा?
आटे की कीमत एक साल पहले 31.4 रुपये प्रति किलो थी और आज आटे का भाव 36.93 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। इसके अलावा 2 नवंबर को आटे का भाव 36.28 रुपये प्रति किलो के लेवल पर था।

Facebook



