ईआईएच के राइट इश्यू को आकार से अधिक अभिदान मिला

ईआईएच के राइट इश्यू को आकार से अधिक अभिदान मिला

ईआईएच के राइट इश्यू को आकार से अधिक अभिदान मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 14, 2020 11:36 am IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) होटल और रिसॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी ईआईएच लिमिटेड के राइट इश्यू को आकार से अधिक अभिदान मिला और 350 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए 561 करोड़ रुपये की पेशकश प्राप्त हुई।

ईआईएच ने मौजूदा शेयरधारकों को 65 रुपये की कीमत पर 5.37 करोड़ शेयर की पेशकश की थी।

राइट्स इश्यू 29 सितंबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद हुआ।

 ⁠

बाजार सूत्रों के मुताबिक कंपनी को 8.63 करोड़ शेयरों या निर्गम आकार के मुकाबले 160 प्रतिशत शेयरों के लिए आवेदन मिले।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में