आरएम ड्रिप महाराष्ट्र में 12,000 टन क्षमता का विनिर्माण संयंत्र करेगी स्थापित
आरएम ड्रिप महाराष्ट्र में 12,000 टन क्षमता का विनिर्माण संयंत्र करेगी स्थापित
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) आरएम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स के निदेशक मंडल ने महाराष्ट्र के नासिक में 12,000 टन प्रति वर्ष की स्थापित क्षमता वाली एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि नई इकाई की स्थापना प्रस्तावित पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ब्रह्मानंद पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नासिक जिले के सिन्नर में की जाएगी। इस सुविधा से कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
प्रबंध निदेशक निवृत्ति पांडुरंग केदार ने कहा, ‘‘ यह क्षमता विस्तार आरएम ड्रिप की वृद्धि रणनीति में एक अहम उपलब्धि है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अपनी उत्पादन क्षमता में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि करके हम निरंतर राजस्व वृद्धि, बेहतर लाभ मुनाफे और मजबूत निष्पादन क्षमताओं की नींव रख रहे हैं।’’
आरएम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर सिस्टम्स सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों एवं घटकों का निर्माण करती है जो डिजाइन, निर्माण और स्थापना सहित संपूर्ण समाधान प्रदान करती है।
कंपनी का महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सहित कई भारतीय राज्यों में वितरण नेटवर्क है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


