कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को रोड शो

कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को रोड शो

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 01:38 PM IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कोयला मंत्रालय बुधवार को एक और रोड शो करेगा।

यह रोड शो मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ हैदराबाद में 16 फरवरी 2024 को एक सफल बातचीत के बाद कोयला/लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने की योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए कोयला मंत्रालय… 21 फरवरी 2024 को एक और रोड शो आयोजित करने के लिए तैयार है।’’

कोयला सचिव अमृत लाल मीणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में कोयला, लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं के विकास को बढ़ावा देना है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोयला गैसीकरण परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को पहले ही मंजूरी दी है।

भारत का लक्ष्य 2030 तक 10 करोड़ टन की कोयला गैसीकरण और द्रवीकरण क्षमता स्थापित करना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

शीर्ष 5 समाचार